मध्य प्रदेश शासन ने बदला निर्णय अब मनायेंगे '' विश्व आदिवासी दिवस ''
आदिवासी समाजिक संगठनों के नाराजगी के बाद लिया निर्णय, जारी किया आदेश
मध्य प्रदेश के आदिवासी समाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों की मांग पर मुख्यमंत्री कमल नाथ ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पहले ही 9 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं पूर्व में आदिवासी युवा महोत्सव के रूप में मनाये जाना वाला कार्यक्रम को भी मुख्यमंत्री कमल नाथ व आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम की पहल पर मध्य प्रदेश शासन के कार्यालय आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने अब विश्व आदिवासी दिवस 2019 कार्यक्रम मनाये जाने का निर्णय लिया है एवं पूर्व में जारी किये गये आदेश को बदलते आदिवासी युवा महोत्सव वाक्यांश को विलोपित करने का निर्णय लिया गया है। मध्य प्रदेश के जनजाति बाहुल्य 89 ब्लॉकों में विशेष रूप से शासकीय के रूप से विश्व आदिवासी दिवस 2019 का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जायेगा। वहीं इसके लिये मध्य प्रदेश सरकार ने कार्यक्रम आयोजन हेतु 1 लाख रूपये का बजट का प्रावधान भी करने का आदेश भी पहले ही कर चुकी है ।
भोपाल/सिवनी। गोंडवाना समय।मध्य प्रदेश शासन के कार्यालय आयुक्त आदिवासी विकास मध्य प्रदेश द्वारा 27 जुलाई 2019 को मध्य प्रदेश के समस्त कलेक्टरों, सहायक आयुक्त को पत्र जारी कर सूचित किया गया था कि आगामी 9 अगस्त 2019 को मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य 89 विकासखंडों में आदिवासी युवा महोत्सव कार्यक्रम के रूप में धूमधाम से मनाया जायेगा ।
इसके लिये बकायदा 1 लाख रूपये बजट आबंटन किये जाने की बात भी उल्लेखित थी लेकिन विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी युवा उत्सव कार्यक्रम का नाम रखे जाने एवं आदिवासी युवा उत्सव के नाम से कार्यक्रम का आयोजन किये जाने की बात से मध्य प्रदेश के आदिवासी समाजिक संगठनों ने उक्त विषय को लेकर अपनी नाराजगी सर्वप्रथम सोशल मीडिया से लेकर उचित मंच के माध्यम से अपना खुला विरोध भी जताया था और
इस संबध्ां में मुख्यमंत्री कमल नाथ व आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार मरकाम तक आदिवासी युवा महोत्सव के नाम पर कार्यक्रम रखे जाने को लेकर अपनी आपत्ति भी दर्ज कराया था। बताया जाता है कि उक्त बातें संज्ञान में आने के बाद ही मुख्यमंत्री कमल नाथ व आदिम जाति कल्याण मंत्री की पहल पर यह निर्णय शासन द्वारा लिया गया है।