एकलव्य विद्यालय में पौधारोपण के साथ पर्यावरण का बताया महत्व
घंसौर। गोंडवाना समय।घंसौर मुख्यालय के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पौधारोपण किया गया। विगत 27 जुलाई दिन शनिवार को विद्यालय में आयोजित बालसभा कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को लेकर चर्चा हुई । जिसमें पौधरोपण पर जोर देते हुए पर्यावरण बचाने के लिए कार्य करने की आवश्यकता एवं महत्व बताया गया । बालसभा में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत पौधे भेंट कर किया गया । विद्यालय के लगभग 2 हेक्टेयर से अधिक परिसर में अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण किया गया । परिसर में 50 से अधिक पौधे लगाए गए इसके साथ ही पौधों की सुरक्षा अनिवार्य रूप से किये जाने के लिये समझाइश दी गई। आवासीय विद्यालय परिसर में स्कूल के आसपास, बालक छात्रावास, बालिका छात्रावास में पौधारोपण किया गया । पौधारोपण अभियान को सफल बनाने स्कूल प्रबंधन द्वारा जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था । जिसमें प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चतुवेर्दी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति चित्रलेखा नेताम, जनपद उपाध्यक्ष विजय तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रिंसिपल श्री एम. एस. डेहरिया, छात्रावास अधीक्षक श्री बीएल भलावी, वरिष्ठ शिक्षक श्री बी एल राहंगडाले व स्टाप मौजूद रहा ।
विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के स्काउट गाइड ने पौधारोपण अभियान में उत्साह के साथ सहभागिता निभाया। शिक्षकों ने सभी बच्चों को पौधारोपण करने के तरीके की जानकारी देने के साथ ही पौधारोपण के महत्व की जानकारी बच्चों को अवगत कराया।