आबकारी की दुकानों में अहाते की व्यवस्था होना आवश्यक
शहरी में 5 तो ग्रामीण में 15 कि.मी में खुल सकती है शराब दुकान
भोपाल। गोंडवाना समय।वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बृजेन्द सिंह राठौर ने आबकारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि आबकारी की दुकानों में अहाते की व्यवस्था होना आवश्यक है। सभी जिला अधिकारी निर्धारित लक्ष्य से अधिक राजस्व आय अर्जित करें। श्री राठौर ने कहा कि किसी भी जिले में कोई बड़ी वसूली का प्रकरण लंबित हो उससे सख्ती से वसूली करें। प्रमुख सचिव श्री मनु श्रीवास्तव ने कहा कि दो राज्यों की सीमा पर यदि दुकान नहीं है वहां पर नई दुकान खोली जा सकती है। शहरी क्षेत्र में 5 किलोमीटर की दूरी पर ग्रामीण क्षेत्र में 15 किलोमीटर की परिधि में शराब की दुकान खोली जा सकती है। उप दुकानों में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था होना चाहिए। आबकारी आयुक्त की रजनीश श्रीवास्तव ने कहा कि वे ठेकेदार जिन्होने लायसेंस फीस जमा की है। वे समय पर माल नही उठा रहे है। उन्हें सख्त निर्देश दिए जाए ताकि वे समय पर माल उठाए।