Type Here to Get Search Results !

सुश्री अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की लिया शपथ

सुश्री अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की लिया शपथ

रायपुर। गोंडवाना समय। 
सुश्री अनुसुईया उइके ने सोमवार को राजभवन के दरबार हाल में आयोजित गरिमामय समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की शपथ लिया। उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री पी.आर.रामचंद्र मेनन ने उन्हें शपथ दिलाई। राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके को शपथ ग्रहण के पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके को पुष्पगुच्छ भेंटकर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।


शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री  मोहम्मद अकबर, वाणिज्यिक कर (आबकारी) मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, भूतपूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, डॉ. रमन सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नन्दकुमार साय, रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे तथा राज्यपाल के सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल सहित अनेक विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, गणमान्य नागरिक और राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर ने कार्यक्रम का संचालन किया। शपथ के उपरांत राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके को सशस्त्र बलों द्वारा सलामी दी गई। शपथ ग्रहण समारोह में सुश्री अनुसुइया उइके के परिजन भी शामिल हुए। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.