दस्तक अभियान में डिण्डोरी जिला पहली रैंक पर
अभियान 20 जुलाई तक जारी रहेगा
भोपाल। गोंडवाना समय।दस्तक अभियान के अब तक के क्रियान्वयन में डिण्डोरी जिला पहली रैंक पर है। डिण्डोरी जिले के 451 ग्रामों में 45 हजार 900 बच्चों की जाँच के लक्ष्य के विरुद्ध 33 हजार 457 बच्चों की जाँच की गई। जाँच के दौरान 633 डायरिया और 696 बच्चों को रक्त-अल्पता उपचार दिया गया। गतिविधिवार निर्धारित मूल्यांकन में डिण्डोरी को 55.85 अंक, दमोह को 48.38 और रीवा जिला को 48.24 अंक मिले हैं। दस्तक अभियान में रोजाना की ग
तविधियों को 'मॉनीटरिंग टूल' साफ्वेयर में रिकार्ड किया जा रहा है। अभियान में परफार्मेंस के आधार पर जिलों की रैंकिंग निर्धारित की जा रही है। श्रेष्ठतम जिले को पुरस्कृत किया जाएगा। परफार्मेंस का आंकलन 100 बिन्दु के सूचकांक में प्राप्त अंकों के आधार किया जा रहा है। गतिविधि-वार अंक निर्धारित किए गए हैं। दस्तक अभियान प्रदेश के 33 हजार 29 ग्रामों में संचालित हो चुका है। लक्ष्य 36 हजार 203 ग्राम का है। अब तक निर्धारित लक्ष्य 43 लाख 58 हजार 227 बच्चों के विरुद्ध 36 लाख बच्चों की जॉच की जा चुकी है। ओआरएस के 34 लाख 29 हजार 665 पैकेट वितरित किये गये हैं। जाँच के दौरान संक्रमण से प्रभावित 1993, डायरिया से पीड़ित 20 हजार 808 और खून की कमी के चलते 12 हजार 991 बच्चों को उपचार दिया गया है। दस्तक अभियान 20 जुलाई तक जारी रहेगा।