मीडिया के लिये भयमुक्त वातावरण बनाने के प्रयास
भोपाल। गोंडवाना समय।जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज यहाँ मानस भवन में एक साहित्यिक पत्रिका के प्रतिभा सम्मान समारोह में कहा कि प्रदेश में मीडिया के लिये भयमुक्त वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य सरकार पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है। मंत्री पी सी शर्मा ने खुशियों का डेरा पुस्तक का विमोचन किया। मंत्री पी सी शर्मा ने समारोह में विभिन्न प्रांतों के साहित्यकारों, पत्रकारों और समाजसेवियों को सम्मानित किया। तुलसी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. मोहन तिवारी आनंद ने कार्यक्रम का संचालन किया।