समाज में प्रतिभाआें का सम्मान कार्यक्रमों से आ रही नवचेतना-जालम सिंह पटेल
अखिल भारतीय लोधी लोधा अधिकारी कर्मचारी संघ ने किया विद्यार्थियों का सम्मान
सिवनी। गोंडवाना समय।अखिल भारतीय लोधी लोधा अधिकारी कर्मचारी संघ जिला सिवनी द्वारा द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह जिला मुख्यालय सिवनी में 28 जुलाई 2019 दिन रविवार को आयोजित किया गया। प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों एवं सामाजिक गणमान्यय नागरिकों की मौजूदगी में सर्वप्रथम कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शहीद हुये भारत के वीर सपूतों को, अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित कर स्वामी ब्रह्मानंद लोधी महाराज के प्रति पुण्य स्मरण करते हुये दीपदान-पुष्पदान से प्रारंभ किया गया। इसके साथ ही समाज के इष्टदेव शिव लोधेश्वर की प्रतिमा के समक्ष श्रीफल समर्पित, पूजन-अर्चन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर वंदे मातरम गीत का गायन प्राची एवं नेहा ने सामूहिक गान के माध्यम से करवाया। अखिल भारतीय लोधी लोधा अधिकारी कर्मचारी संघ जिला एवं ब्लाक इकाइयों की ओर से जिला अध्यक्ष मनीष जंघेला द्वारा अभिनव प्रतिवेदन का वाचन किया गया। जिसमें जुलाई 2018 से लेकर 28 सितम्बर 2019 तक की समाज के साथ संगठन की उपलब्धियों का वर्णन किया गया। जिससे समाजिक संगठन की गतिविधियों व कार्यप्रणाली की पारदर्शिता परिलक्षित हुई। वहीं कार्यक्रम अध्यक्ष संतोष नगपुरे जिला अध्यक्ष लोधी समाज सिवनी पूर्णकालिक अतिथियों के साथ स्वागत करते हुये, मंच साझा में शामिल रहे तथा आयोजक समूह को मार्गदर्शन देते रहे।
गीत, गायन, नृत्य कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति
कार्यक्रम की आगामी कड़ी में सांस्कृतिक धरोहर की प्रस्तुति के तहत स्वागत गीत गुंजन गायिका जिला वरिष्ठ महिला उपाध्यक्ष श्रीमती गीतेश्वरी ठाकुर एवं ब्लाक महिला उपाध्यक्ष श्रीमती नीति पटेल घंसौर द्वारा प्रस्तुत किया गया। ब्लाक महासचिव मनोज जंघेला की सुपुत्री नवेदिता कक्षा चौथी केवलारी द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सभी का मनमोह लिया । कार्यक्रम में नृत्य की श्रंखला में भैरोगंज निवासी 9 वर्षीय बालिका सौर्या जैन की प्रस्तुति शानदार रही। ब्लाक घंसौर से प्रायमरी की छात्राओं द्वारा भी नृत्य की प्रस्तुति में प्रतीक कृष्ण मूर्ति के समक्ष होमी, श्रेया, हेमन्या ने बाजी मारी। काव्य पाठ की प्रस्तुति कवि सरल राष्ट्रीय महासचिव माननीय साहेब लाल दशरिये द्वारा समसामियिकी धनाक्षरी के माध्यम से ध्यानाकर्षण करते हुये वीरगाथा का लयबद्ध गान कर तालियों की ्र्गड़गड़ाहट से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा।प्रतिभावान बच्चों को किया सम्मानित
कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा में 75.2 प्रतिशत से लेकर 96.8 प्रतिशत प्राप्त करने वाले 46 बच्चों को छू लो आसमान किसने रोका है पत्रिका, जनरल नालेज गाइड, पेन, प्रतीक स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, स्कूल बैग, स्टैंडर्ड फाइल, ज्ञान उपयोगी शिक्षण सामग्री आदि सम्मानित किया गया। जिसमें क्रमश: संगीता, गौरव, सरस्वती, नीतू, प्रसून, सोहन, राजपाल, निहारिका, मालती, दुर्गेश, जयंती, जया, शुभम, आरती, शुभंम, राज सिंह, प्रेम प्रकाश, स्पर्श, स्नेहा, पायल,कल्पना, मुस्कान, नीलम, सोनम, निशा, अनुश्री, साक्षी, राधा, अभिषेक, प्राची, रजनी, नेहा, वसुंधरा, रिशिता, प्रियंका, स्नेहा, सोनित, शामिल हुये। जिन्हें वहीं कुछ छात्र -छात्राओं के ना आने पर उनके शुभचिंतक व परिजनों को सम्मानित करते हुये पुरस्कार प्रदान किया गया। शाल एवं स्मृति चिन्ह सेनवनियुक्त कर्मचारियों में अर्पिता ठाकुर पिता सज्जन सिंह ठाकुर खमरिया कहानी एवं सेवा निवृत्तों का भी सम्मान किया गया।
उन्नति और विकास के लिये युवा वर्ग को व्यवसाय की ओर भी जुड़ना चाहिये
कार्यक्रम के सम्बोधन क्रम में सभा अध्यक्ष श्री जालम सिंह पटेल विधायक नरसिंहपुर द्वारा समाज को प्रत्येक क्षेत्रों में उन्नति, प्रगति, विकास की ओर ले जाने का सामाजिक बंधुओं से आव्हान किया गया। उन्होंने कहा कि हमें नौकरी के साथ-साथ उन्नति और विकास के लिये युवा वर्ग को व्यवसाय की ओर भी जुड़ना चाहिये। हमें यह भी यह अवश्य ध्यान रखना होगा कि शिक्षा ही उन्नति और विकास की मूल जड़ है, इसिलये इमें शैक्षणिक गतिविधियों में बच्चों को मेहनत, लगन के साथ अध्ययन करने के लिये प्रेरित करना होगा । इसके साथ ही उन्हें भविष्य में अपना कैरियर बनाने के लिये मार्गदर्शन भी सतत प्रदान करना होगा । वहीं सामाजिक संगठन के द्वारा भोपाल, सिवनी और अन्य जिलों में किये जा रहे प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के माध्यम से अच्छी सफलता प्राप्त
करने वाले समाज के विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिये आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों से ही नवचेतना आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने समाज की सामाजिक जनगणना किये जाने पर भी विशेष ध्यान देते हुये रेखांकित किया गया। मुख्य अतिथि कमिश्नर श्री एन बी एस राजपूत सम्बलपुर उड़ीसा द्वारा अनेकानेक संगठन के एकाकार होने पर एकता और संगठित भाव पर विचार प्रवाहित किये गये। हमारे प्रयास की नींव भोपाल में 23 जून 2019 को विधिवत रखी जा चुकी है। अब जिसके लिये वातावरण पूरे भारत में बढ़कर बन रहा है।
शिक्षा से परिवार व समाज की नींव होती है मजबूत
मुख्य अतिथि एडीश्नल कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे भोपाल द्वारा शिक्षा ही वह प्रथम कड़ी है, जिससे परिवार और समाज की नींव मजबूत होती है। प्रतिभागियों एवं सभा से कहा कि जब तुम्हारे समक्ष के कमिश्नर, डिप्टी कलेक्टर, डी एस पी, जिला अधिकारी, इंजीनियर, अधिकारी, कर्मचारी बन सकते हैं तो आने वाली पीढ़ी तो और भी आगे जा सकती है। पढा़ई-लिखाई में निर्धनता और हीनता आड़े नहीं आना चाहिये। बच्चों के मोटीवेशन में छात्रा आरती से प्रश्न किया कि नौकरी करने वालों के परिवार वाले बच्चे ही नौकरी पा सकते हैं या किसानी करने वाले भी नौकरी पा सकते हैं तो आरती ने तपाक से जबाब दिया कि कृषक परिवार से भी प्रतिभायें सर्विस लाइन में आते रहे हैं और आगे भी आ सकते हैं। केवल संघर्ष, जज्बा, जोश होना चाहिये। इसी तरह प्रश्नोत्तरी के दौर चलते रहे। प्रमुख अतिथि प्रदेश महामंत्री रमाकांत सिंगरौले पवन मामा जबलपुर ने भी समाजिक एकता को मजबूत करने की दिशा में समाज का ध्यानाकर्षित किया।भविष्य में कैसे बनाये कैरियर पर दिया मार्गदर्शन
प्रमुख अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डॉ विजय बरैया द्वारा अखिल भारतीय लोधी लोधा अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश स्तर पर गठन और अभी तक के जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक के गठन पर विचार व्यक्त किए तथा भोपाल में जो सुविधाएं उपलब्ध की जा रही हैं उनका उल्लेख किया गया। इसके साथ ही प्रत्येक जिले में छात्रावास होना चाहिए, इसका भी जिक्र किया गया। विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश पटेल द्वारा समाज में समरसता और एकता पर जोर दिया गया। श्री रविंद्र लिल्हारे एवं अर्पिता ठाकुर द्वारा कैरियर काउंसलिंग में प्रतिभाओं के प्रश्नों के उत्तर से मोटीवेशन का दायित्व निभाया। जिला अध्यक्ष श्री बी एल लिल्हारे बालाघाट द्वारा प्रदेश और अपने जिले के सामाजिक योगदान तथा महिला शिक्षा पर जोर दिया गया। इस तरह इन सभी अतिथियों के साथ में जिला छिंदवाड़ा, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, भोपाल, बालाघाट, सिवनी से स्वजातीय बंधुओं, महिलाओं, बच्चों, पदाधिकारियों के कर कमलों से क्रमश: प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र ,मूमेंटम स्मृति चिन्ह ,शिक्षण सामग्री भेंट सौंपते हुये सम्मानित किया गया ।भोपाल, छिंदवाड़ा, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट सहित अन्य जिलों से हुये शामिल
प्रतिभा सम्मान समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर मंडला, लोधी समाज संरक्षक प्रहलाद सिंह ठाकुर, जिला प्रभारी राजेश लोधी साथियों सहित मंडला, प्रोफेसर डॉ लक्ष्मीचंद छिंदवाडा़, जिला अध्यक्ष जी पी वर्मा पदाधिकारियों सहित छिंदवाड़ा, बालाघाट से प्रदेश महासचिव धनेश पटेल, जिला अध्यक्ष बी एल लिल्हारे, जिला उत्कर्ष जन चेतना संगठन के पदाधिकारी, नरसिंहपुर से भाजपा मंडल अध्यक्ष निधान सिंह पटेल गोटेगाँव, जबलपुर से प्रदेश महासचिव सीताराम पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश पटेल अनेक अतिथियों सहित, वरिष्ठ एडवोकेट रामेश्वर सिंह ठाकुर हाई कोर्ट जबलपुर, जिला अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह लोधी जबलपुर, जिला सिवनी से वरिष्ठ समाज सेवी राम भरोस नगपुरे, कार्यक्रम अध्यक्ष संतोष नगपुरे, क्रमश: समाज सेवी ब्लाक घंसौर से ब्लाक अध्यक्ष राजेश पटेल, कृषक धरम पटेल, ब्लाक केवलारी से ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम डहारे, ब्लाक महासचिव मनोज जंघेला, जिला उपाध्यक्ष डाल सिंह पटेल, जिला महासचिव राजकुमार पटेल, जिला संगठन सचिव रघुराज सिंह पटेल, मंशाराम जंघेला, बाबूलाल जंघेला, होरीलाल जंघेला, घनश्याम जंघेला, डॉ अशोक नगपुरे, अरविंद जंघेला, जयपाल जंघेला, राम सिंह पटेल, मोहन सिंह पटेल, पूर्व तहसील अध्यक्ष छत्ते लाल पटेल लखनादौन, नीलम पंडा खुरसीपार, दीपक जंघेला, लोकेश जंघेला, ब्लाक केवलारी एवं मोहबर्रा से, ब्लाक घंसौर, धनौरा, कुरई, छपारा और खुरसीपार, लखनादौन, सिवनी, समाजिक बंधुआें की उपस्थिति रही । महिलाओं में द्रोपदी पटेल, राजेश्वरी जंघेला, माया ठाकुर, राजकुमारी वर्मा, तारा बाई आदि की सराहनीय उपस्थिति रही। जिला सिवनी के प्रत्येक ब्लाक से स्वजातीय बंधु-पदाधिकारीगण शामिल हुये । वहीं कार्यक्रम का मंच संचालन लोधी क्षत्रिय धर्म संसद में अखिल भारतीय लोधी लोधा अधिकारी कर्मचारी संघ की ओर से मंच संचालन व्यवस्था में क्रमश: प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोधी चँद्र सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश ठाकुर, जिला अध्यक्ष मनीष जंघेला, जिला कार्यालय सचिव गुरु प्रसाद जंघेला द्वारा किया एवं उपस्थिति पंजीयन का दायित्व ग्राम बांकी से नवयुवकसंदीप जंघेला एवं राजेश जंघेला ने पूर्ण किया । कार्यक्रम के समापन चक्र में पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर राज बहादुर सिंह लोधी जबलपुर के पुण्य स्मरण में मौन श्रद्धांजलि समर्पित करते हुये राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।