प्रदेश में उपार्जित खाद्यान्न परिवहन दर अनुसूची निर्धारण के लिए समिति गठित
भोपाल। गोंडवाना समय।राज्य शासन ने प्रदेश में उपार्जित खाद्यान्न आदि की परिवहन दर अनुसूची (एस.ओ.एस.) के निर्धारण के लिये प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति की अध्यक्षता में राज्य-स्तरीय समिति का गठन किया है। समिति में प्रमुख सचिव परिवहन द्वारा नामांकित उप सचिव स्तर तक के अधिकारी, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ, कलेक्टर जबलपुर, और रायसेन एवं महाप्रबंधक भारतीय खाद्य निगम भोपाल को सदस्य नामांकित किया गया है। प्रबंध संचालक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाइज कॉपोर्रेशन सदस्य-सचिव होंगे। समिति भारत सरकार द्वारा खाद्यान्न परिवहन के लिये निर्धारित स्लेब अनुसार एस.ओ.आर. का निर्धारण अपनी निगरानी में तैयार करायेगी। तैयार एस.ओ.आर. प्रदेश में सभी खाद्यान्न परिवहन के लिये प्रभावी होगा। समिति खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को एक माह की समयावधि में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।