Type Here to Get Search Results !

बीजाडांडी में जीएसयू का गठन, ब्लॉक अध्यक्ष बनी राधा मार्को

बीजाडांडी में जीएसयू का गठन, ब्लॉक अध्यक्ष बनी राधा मार्को

मंडला। गोंडवाना समय। 
मंडला जिले के ब्लॉक बीजाडांडी में गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन की  एक दिवसीय बैठक आयोजन कर संगठन को स्थापित करते हुये, ब्लॉक कार्यकारिणी की छात्रा राधा मार्को को अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया है। बैठक में गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप कुलस्ते ने जी.एस.यू को नई ऊर्जा देने एवं आगामी छात्र संघ चुनाव को मद्देनजर रखते हुये जीएसयू संगठन के विस्तार के लिये पदाधिकारियों को निर्देश दिये हैं। बैठक को संबोधित करते हुए  प्रताप कुलस्ते ने गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन की उपलब्धियों से पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं को अवगत कराया। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि आज जीएसयू छात्र हितों व अधिकारों को लेकर संघर्ष करने के लिये छात्र संगठनों में शीर्ष स्थान पर है और इस स्थान को बनाये रखने के लिए जिले के सभी कॉलेज में गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन का झंडा लहराना होगा, यह हम सबकी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राकेश उइके ने सभी कार्यकतार्ओं को जीएसयू संगठन की कार्यप्रणाली से अवगत बताया। इसके साथ ही जीएसयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष शिवा भारती ने मातृशक्तियों को मजबूत करने की बात कही। बीजाडांडी ब्लॉक कार्यकारिणी के विस्तार में उपाध्यक्ष मीना नेटी, महासचिव कविता उइके, सचिव ग्यासी वरकड़े, कोषाध्यक्ष सरला मरावी, समन्वयक निधि मरावी, लिंक आफीसर देवकी मार्को को चुना गया।

देवास के सतवास में जीएसयू का विस्तार, राहुल किराडे़ को बनाया अध्यक्ष 

गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन मध्य प्रदेश के देवास जिले की सतवास ब्लॉक में संगठन का विस्तार किया गया । ब्लॉक कार्यकारिणी के चयन में ब्लाक के अध्यक्ष पद के पद पर राहुल किराडे को सौंपा गया हैं एवं उपाध्यक्ष नन्दलाल देवड़ा, आरती कनेरिया, महासचिव सचिन सराठिया, सचिव शंकर भलावी, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र धुर्वे ग्यारसी धुर्वे, समन्वयक सुरेन्द्र मर्सकोले,  प्रवक्ता विजय देवडा, विधि सलाहकार नितेश उईके, लिन्क आफिसर राकेश उईके, ब्लाक संयोजक संजु भुसारिया,  सचिन मर्सकोले के साथ  गोरव इवने, गणेश ईवने, रवि मर्सकोले, सचिन ईवने, नितिन सल्लाम, संतोष कुमरे को सदस्य चुना गया हैं। इस अवसर पर गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन देवास के जिला संयोजक मनोज शाह उइके ने पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनायें दिया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.