बीजाडांडी में जीएसयू का गठन, ब्लॉक अध्यक्ष बनी राधा मार्को
मंडला। गोंडवाना समय।मंडला जिले के ब्लॉक बीजाडांडी में गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन की एक दिवसीय बैठक आयोजन कर संगठन को स्थापित करते हुये, ब्लॉक कार्यकारिणी की छात्रा राधा मार्को को अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया है। बैठक में गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप कुलस्ते ने जी.एस.यू को नई ऊर्जा देने एवं आगामी छात्र संघ चुनाव को मद्देनजर रखते हुये जीएसयू संगठन के विस्तार के लिये पदाधिकारियों को निर्देश दिये हैं। बैठक को संबोधित करते हुए प्रताप कुलस्ते ने गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन की उपलब्धियों से पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं को अवगत कराया। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि आज जीएसयू छात्र हितों व अधिकारों को लेकर संघर्ष करने के लिये छात्र संगठनों में शीर्ष स्थान पर है और इस स्थान को बनाये रखने के लिए जिले के सभी कॉलेज में गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन का झंडा लहराना होगा, यह हम सबकी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राकेश उइके ने सभी कार्यकतार्ओं को जीएसयू संगठन की कार्यप्रणाली से अवगत बताया। इसके साथ ही जीएसयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष शिवा भारती ने मातृशक्तियों को मजबूत करने की बात कही। बीजाडांडी ब्लॉक कार्यकारिणी के विस्तार में उपाध्यक्ष मीना नेटी, महासचिव कविता उइके, सचिव ग्यासी वरकड़े, कोषाध्यक्ष सरला मरावी, समन्वयक निधि मरावी, लिंक आफीसर देवकी मार्को को चुना गया।