सोनभद्र जिले के ग्राम उंभा की घटना पर तेंदूखेड़ा, सिवनी, सागर, हरदा, में सौंपा ज्ञापन
गोंड समाज महासभा ने कड़ी कार्यवाही करने रखी मांग
भोपाल। गोंडवाना समय।गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश भर में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ग्राम उंभा गांव में गोंड जनजाति वर्ग के साथ हुई घटना को लेकर जहां एक समाज में दु:ख व्याप्त है तो दूसरी ओर आक्रोश भी व्यक्त कर रहे है । वहीं गोंड समाज महासभा द्वारा भोपाल, सागर, हरदा, दमोह, जबलपुर, सिवनी में ज्ञापन सौंपा जाकर मुआवजा व कड़ी कार्यवाही के साथ ऐसी घटनाओं दोबारा न हो इसके लिये कड़क प्रावधान किया जाये ।
तेंदूखेड़ा में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
उक्त जानकारी देते हुये गोंड समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तिरू बी एस परतेती ने बताया कि गोंड समाज महासभा ब्लाक तेन्दूखेडा जिला दमोह म प्र के द्वारा जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश में आदिवासियों की गोली मार कर नृशंस हत्या करने के विरोध में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में एस डी एम को ज्ञापन सौंपा गया ।सिवनी में कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
गोंड समाज महासभा द्वारा 22 जुलाई 2019 को गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के आहवान पर जिला कमेटी सिवनी के अध्यक्ष तिरू चित्तौड़ सिंह कुशराम के नेतृत्व में जिला कोषाध्यक्ष तिरू अशोक सिरसाम, कानूनी सलाहकार तिरू मनोज सरयाम, जिला उपाध्यक्ष तिरू विपत लाल उइके, नगर कमेटी अध्यक्ष तिरू आदन सिंह सलामें, नगर सचिव तिरू सोनशाह मसराम, तिरू बी एस नवेर्ती, कुरई ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष तिरू धनराज कवेर्ती, कोषाध्यक्ष तिरू नरेश गोनगे सहित अन्य जिला, नगर, ब्लाक, सर्किल कमेटी के पदाधिकारीगणों व सदस्यों द्वारासोनभद्र जिले के उंभा गांव में हुए आदिवासी समाज के लोगो के साथ नरसंहार के विरोध में न्यायोचित कार्यवाही को लेकर महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौपा गया।
हरदा में मुआवजा व कड़ी कार्यवाही के लिये सौँपा ज्ञापन
गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के आहवान पर जिला कमेटी हरदा के जिला अध्यक्ष दिनेश इवने के नेतृत्व में जिला कार्यवाहक अध्यक्ष तिरू सुनील उइके , प्यारे लाल धुर्वे, तिरू रमेश मर्सकोले, तिरू शिवप्रसाद, तिरू सुभाष मर्सकोले, तिरू देवी सिंह परते, राजेश उइके, सुखराम बामने, पुरूषोत्तम, कलम, अशोक करोची, प्रेम नारायण, शिवनारायण, काजले, सोनू सहित जिला, नगर, ब्लाक कमेटी के पदाधिकारी व सगाजनों की उपस्थिति में सोनभद्र उत्तरप्रदेश में गोंड जनजाति समुदाय की भूमि पर गैर जनजाति समुदाय के दबंगो के द्वारा जबरन कब्जा करने के लिये अंधाधुंध फायरिंग कर 3 महिला सहित 10 लोगों की हत्या व अन्य को घायल करने पर उक्त मामला की घोर निंदा व मृतकों व घायलो के प्रति, शोकाकुल परिवार को शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दोषियों केविरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने, फॉसी की सजा देने, मृतक के परिवार के सदस्य को शासकीय नौकरी, भूमि, मकान , 50 लाख व गंभीर रूप से घायलो को 10 लाख रुपए की सहायता देने, निहत्थे गरीब जनजाति सनुदाय पर आये दिन हो रहे अत्याचार रोकने । फांसी जैसे स्थाई कानून बनाने, उक्त घटना में दोषी संबंधित विभाग के कर्मचारियों/अधिकारियों पर भी कड़ी कार्यवाही करने आदि की मॉग महामहिम राष्टपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।