Type Here to Get Search Results !

छात्रवृत्ति गड़बड़ी पर महाविद्यालय की मान्यता समाप्त

छात्रवृत्ति गड़बड़ी पर महाविद्यालय की मान्यता समाप्त

भोपाल। गोंडवाना समय।
उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रवृत्ति वितरण में गम्भीर अनियमितता पर मुरैना जिले के अशासकीय सुभाष चन्द्र बोस महाविद्यालय, पहाडगढ़ की मान्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है। अपर आयुक्त, उच्च शिक्षा श्री वेद प्रकाश ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा अनुसूचित जाति पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए प्रस्तुत आवेदन-पत्रों में गलत जानकारी दी गई और कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर फर्जी प्रस्ताव तैयार कर विभाग को प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय द्वारा पुराने पोर्टल के अनुसार उच्च पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर छात्रवृत्ति प्राप्त कर चुके ऐसे छात्रों के प्रस्ताव भी तैयार किए गए, जो संस्था में प्रवेशित ही नहीं थे। राज्य शासन द्वारा बार-बार जानकारी बुलायी जाने के बाद भी महाविद्यालय ने जाँच में सहयोग नहीं किया और न ही दस्तावेज उपलब्ध कराए। इस तरह महाविद्यालय द्वारा नियमों कर उल्लघंन किया गया। महाविद्यालय की गतिविधियाँ गम्भीर कदाचरण एवं गबन की श्रेणी में आने के कारण मान्यता समाप्त की गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.