बिजली बिल ई-मेल और व्हाट्सएप पर भी भेजे जायेंगे
भोपाल। गोंडवाना समय।मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के कार्य-क्षेत्र के उच्च दाब उपभोक्ताओं को जुलाई माह से बिजली बिल ई-मेल और व्हाट्सएप पर भी भेजे जायेंगे। इसके अलावा पहले की तरह कम्पनी के वेब पोर्टल स्रङ्म१३ं’.ेस्रू९.्रल्ल पर भी विद्युत बिल उपलब्ध रहेंगे। इन्हें अब डाक से विद्युत बिल नहीं भेजे जायेंगे। कम्पनी मुख्यालय में केन्द्रीयकृत एचटी ई-बिलिंग सेल का गठन किया गया है। इससे उच्च दाब उपभोक्ता बिलिंग के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इनकी शिकायतों का निराकरण भी जल्द हो सकेगा। एचटी ई-बिलिंग के संबंध में अधिक जानकारी के लिये ई-मेल ँ३ु्र’’्रल्लॅ.ेस्रू९@ॅें्र’.ूङ्मे पर अथवा हेल्पलाइन नम्बर 0755-2601167 पर कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है।