Type Here to Get Search Results !

बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत कर बसपा का लहराये परचम

बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत कर बसपा का लहराये परचम 

बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

सिवनी। गोंडवाना समय। 
बहुजन समाज पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सिवनी मुख्यालय में 30 जुलाई 2019 को संपन्न हुआ। बसपा के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में वरूण अम्बेडकर प्रदेश प्रभारी एवं इंजीनियर रमाकांत पिप्पल प्रदेश अध्यक्ष बसपा म.प्र. द्वारा संबोधित किया गया। सम्मेलन में उपस्थित कार्यकतार्ओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महापुरूषों की विचारधारा से समाज को अवगत कराकर मध्य प्रदेश में सर्वजन हिताय एवं सर्वजन सुखाय की नीति पर चलने वाली बसपा की अगामी चुनाव में सरकार बनाऐं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत कर आगामी समय में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद चुनाव में बसपा का परचम लहराऐं। कार्यक्रम को इंजी. महेन्द्र मुख्य जोन प्रभारी, बालकिशन चौधरी मुख्य जोन प्रभारी जबलपुर, इन्दर सिंह उइके जोन प्रभारी के साथ-साथ बी.एल.कुमरे, किशोरी लाल भलावी, डोमन लाल अहरवार, डॉ. एल.के. देशभरतार, मोहन लाल मरार ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाल सिंह नंदौरे जिला अध्यक्ष एवं कार्यक्रम का संचालन उमाकांत बन्देवार द्वारा किया गया ।
कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने में मुन्नालाल चौधरी, शैलेन्द्र कौसरे, रवि मेश्राम, सुरेश अहरवार, कैलाश डहेरिया, प्रेमचंद साहू, ईश्वरी भारद्वाज, राम सिंह रजक, सुरेश सेन, राम प्रसाद बारमाटे, सतीष यादव, मनोहर डहेरिया, अरूण बरमैया, दशरथ डहेरिया, रंजीत बकोड़े, बाबू लाल सिंगोरे, उमाशंकर मर्सकोले, विपत दांदरे, उमेश ककोड़िया, आदि लोगो का सराहनीय योगदान रहा। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.