Type Here to Get Search Results !

खाद्य पदार्थों की जांच करने कलेक्टर, एसपी पहुंचे सहकारी दुग्ध संघ बण्डोल

खाद्य पदार्थों की जांच करने कलेक्टर, एसपी पहुंचे सहकारी दुग्ध संघ बण्डोल  

सिवनी। गोंडवाना समय। 
दूध और दूध से बने पदार्थों और अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच के क्रम में सहकारी दुग्ध संघ बण्डोल का औचक निरीक्षण किया गया । शासन के निर्देशानुसार दूध और दूध से बने पदार्थों और अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के क्रम में सिवनी कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह अढायच एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक के द्वारा सहकारी दुग्ध संघ बण्डोल का औचक निरीक्षण शनिवार को किया गया। जिले के कार्यपालिक मजिस्टेट एवं पुलिस अधिकारियों को बेखौफ होकर मिलावट के खिलाफ लगातार कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये हैं। इसके लिये प्रभावी सूचना तंत्र को भी विकसित करने के लिये निर्देश दिये गये है ।

मिलावट करने वालों व वाहन मालिकों पर दर्ज करे प्रकरण 

वहीं दूध, मावा और दूध से बने अन्य पदार्थों तथा तेल के लगातार सेम्पल लिये जाये तथा कार्यवाही नामजद हो। मिलावट में लिप्त संस्थानों के मालिकों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किये जायें तथा जिला मुख्यालय के साथ तहसील, विकासखण्ड सहित सभी कस्बों में खाद्य सामग्री के नमूने लेकर परीक्षण कराने की कार्यवाही की जा रही है। मिलावटी सामग्री का परिवहन करने वाले वाहन मालिकों के विरूद्ध भी कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये हैं।

खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग ने इन संस्थानों पर की जांच 


कलेक्टर के आदेशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन सिवनी एवं जांच हेतु गठित सयुंक्त दल द्वारा दिनांक 27/07/19 को  सून्नु रजक मावा भंडार सनाइडोंगरी तहसील लखनादौन से खोवा, किशोर खोवा भंडार धूमा तहसील लखनादौन से खोवा, नवीन राय खोवा भण्डार केवलारी से गाय का दूध, गुजरात स्वीट्स केवलारी से मिल्क केक, बृज डेरी एंड बेवरेजेस दुग्ध संकलन एवं शीतलन केंद्र धपारा गंगेरुआ तहसील बरघाट से गाय एवं भैस के मिश्रित दूध, राजा डेरी बारापत्थर सिवनी से गाय के दूध, साहू खोवा भंडार भोमा एवं जैन खोवा दुकान भोमा से खोवा के नमूने जांच हेतु लिए गए है।
जिन्हें जांच हेतु राज्य प्रयोगशाला भोपाल की ओर भेजे जा रहे है, जिनकी विश्लेषण रिपोर्ट प्राप्ति उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.