Type Here to Get Search Results !

हमें शिक्षा और संस्कार पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता-संतोष डेहरिया

हमें शिक्षा और संस्कार पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता-संतोष डेहरिया 

मेहरा समाज महासंघ की कार्यकारिणी का अमरवाड़ा में हुआ विस्तार

अमरवाड़ा। गोंडवाना समय। 
मेहरा समाज महासंघ अमरवाड़ा ब्लॉक की कार्यकारिणी विस्तार एवं समाजिक गतिविधियों पर चर्चा हेतु विशेष बैठक का आयोजन मंगल भवन अमरवाड़ा में डॉ बी एल डेहरिया मेहरा समाज महासंघ प्रांतीय महासचिव की अध्यक्षता, डॉक्टर एम. के. डेहरिया के मुख्य आतिथ्य में, डॉ संतोष डेहरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरवाड़ा के विशेष आतिथ्य में, जिला अध्यक्ष घनश्याम डेहरिया, पूर्व मंडी अध्यक्ष राधेलाल डेहरिया, वरिष्ठ समाजसेवी अयोध्या प्रसाद डेहरिया, नेतराम डेहरिया, नर्मदा धन सिंह डेहरिया, रोहणी प्रसाद डेहरिया, रविशंकर डेहरिया की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। बैठक कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉक्टर बाबा साहब के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत वंदन किया गया, तत्पश्चात समाज के सेवानिवृत्त एवं वरिष्ठ समाज
सेवकों का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

महेश डेहरिया समन्वयक तो सचिव बने ब्रह्मानंद डेहरिया

बैठक में आगामी कड़ी में विकासखंड के अध्यक्ष हरिसिंह डेहरिया ने सभी की सहमति से विकासखंड कार्यकारिणी का विस्तार किया। जिसमें समन्वयक डॉ महेश डेहरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहनी प्रसाद डेहरिया, रविशंकर, महेश प्रसाद, दयाराम डेहरिया, सचिव ब्रह्मानंद डेहरिया, सह सचिव प्रदीप कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष डेहरिया, संगठन मंत्री कृष्ण कुमार, परसराम, अशोक, संतोष डेहरिया, महामंत्री रमेश कुमार, राजू, मदन कुमार, रघुराज डेहरिया, मीडिया प्रभारी नीलेश, मनोज डेहरिया, संयोजक सुशील डेहरिया, भूशंकर डेहरिया का मनोनयन किया गया।

समन्वयक श्रीमती वैजंती डेहरिया तो सचिव बनी अमृता डेहरिया,

इसी तरह महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना डेहरिया एवं विकासखंड अध्यक्ष श्रीमती दसोदी डेहरिया ने अपनी महिला प्रकोष्ठ का विस्तार किया । जिसमें समन्वयक श्रीमती वैजंती डेहरिया, विद्या डेहरिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनारकली डेहरिया, श्याम वती डेहरिया, सुलोचना डेहरिया, संध्या डेहरिया, सचिव अमृता डेहरिया, कोषाध्यक्ष मंस कुमारी डेहरिया, सहसचिव चांदनी डेहरिया, संगठन मंत्री श्रीमती उमा डहेरिया, श्रीमती कांति डेहरिया, श्रीमती सुशीला डेहरिया, श्रीमती सुनीता डेहरिया, महामंत्री सविता झारिया, गीता, सुनैना, रजनी डेहरिया, संयोजक श्रीमती संतोषी डेहरिया का मनोनयन किया गया ।

युवाओं को दी गई महत्वपूर्ण जवाबदारी

युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मोहन डेहरिया एवं विकासखंड अध्यक्ष नर्बदा डेहरिया की सहमति से उपाध्यक्ष महेश डेहरिया, परसराम डेहरिया, अरुण डेहरिया, सचिव नारायण डेहरिया, कोषाध्यक्ष राजेंद्र डेहरिया का मनोनयन कर सभी की विधिवत घोषणा की गई ।

नारी शिक्षा, महिला कोड बिल, समानता के अधिकार का बताया महत्व

अतिथियों के उद्बोधन में डॉक्टर संतोष डेहरिया एसडीओपी ने कहा कि हमें शिक्षा और संस्कार पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। डॉ बी.एल. डेहरिया ने कहा कि नारी शिक्षा की प्रथम महिला ज्योति बाई फुले पर विस्तार से प्रकाश डाला गया । डॉक्टर महेश डेहरिया ने बाबा साहेब की महिला कोड बिल पर और समानता के अधिकार पर अपनी बात रखा । बैठक में उपस्थित सामाजिक जनों में हर्रई विकासखंड के अध्यक्ष द्वारका डेहरिया युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, देव चंद डेहरिया, प्रमोद, प्रदीप, शिवनारायण, जीवन, राजेंद्र, विनायक, अनिल, विनोद, मदन डेहरिया, श्रीमती कविता डेहरिया, श्रीमती माया डेहरिया, श्रीमती श्याम कली, श्रीमती पदमा डेहरिया, संगीता, सुलोचना डेहरिया के साथ अन्य समाजिक पितृशक्ति-मातृशक्ति व युवा शक्ति उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.