चिकित्सालय में लागू होगा पास सिस्टम
मरीज के साथ 2 व्यक्तियो को ही चिकित्सालय में होगी प्रवेश की सुविधा
सिवनी। गोंडवाना समय।कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा शनिवार 13 जुलाई को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रमुख रूप से कायाकल्पित नवीन शिशु वार्ड की व्यवस्थाओं एवं प्रगतिरत कायाकल्प कार्यो की गुणवत्ता का अवलोकन किया। इस अवसर में कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री लखेरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री के सी मेश्राम, सिविल सर्जन श्री विनोद नावकर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति रही। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा निर्माण विभाग के अधिकारियों को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश देने के साथ ही अन्य प्रस्तावित कार्यो के प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने सीएस श्री नावकर को जिला चिकित्सालय में आवश्यक भीड़ से होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए पास सिस्टम को 1 अगस्त तक पूर्णत लागू करने के निर्देश दिए। जिससे मरीज के साथ 2 व्यक्तियो को ही चिकित्सालय में प्रवेश की सुविधा दी जायेगी। जिससे अन्य मरीजो एवं चिकित्सकों को अनावश्यक भीड़ से होने वाली परेशानी से निजात मिलेंगी।