बीएमओ बिछुआ को कारण बताओं नोटिस तो फार्मासिस्ट को किया निलंबित
छिन्दवाडा। गोंडवाना समय।कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने पर ब्लॉक मेडिकल आफिसर बिछुआ श्री चंद्रकांत दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी कर 2 दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है । समयावधि में उत्तर प्रस्तुत नहीं करने पर संबंधित के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव संभागीय कमिश्नर जबलपुर को भेज दिया जायेगा । यह नोटिस राजस्व अनुविभागीय अधिकारी चौरई द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में ब्लॉक मेडिकल आफिसर बिछुआ श्री दुबे के स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित निरीक्षण नहीं करने, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ नहीं बनाने व नियंत्रण नहीं रखने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खमारपानी के निरीक्षण के दौरान विभिन्न अनियमितता पाये जाने एवं कर्मचारियों, चिकित्सकों और फार्मासिस्ट के अनुपस्थित रहने आदि का उल्लेख करने पर जारी किया गया है।