ठेके पर खेती लेकर समाज के युवाओं को बनायेंगे स्वारोजगारवान
लक्ष्मीनारायण डहेरिया बने समाज के पुन: जिला अध्यक्ष
सिवनी। गोंडवाना समय।नवनीत मेहरा डहेरिया समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डहेरिया जो समाज के युवा अध्यक्ष के रूप में अपनी पहचान के साथ इतिहास भी बनाने में पुन: एक बार फिर समाज के सहयोग से कामयाब रहे है क्योंकि वे पुन: दूसरी बार समाज का नेतृत्व सामाजिक संगठन के अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे। सिवनी मुख्यालय में आयोजित जिला स्तरीय सम्मेलन में हजारो की संख्या में मौजूद मेहरा डहेरिया समाज के वरिष्ठजनों व सामजिक बंधुओं की मौजूदगी में उन्हें एक बार पुन: अध्यक्ष की बागडोर थमाई गई है।
समाज के जिला अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने गोंडवाना समय के संपादक से चर्चा में बताया कि उन्हें जो समाज के वरिष्ठ, युवा, मातृशक्तियों सहित समाजिक सदस्यों के आशीर्वाद व सहयोग से एक बार पुन: समाज के हक अधिकार के साथ-साथ मेहरा डहेरिया समाज को सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, राजनैतिक व समस्त क्षेत्रों में प्रगति व उन्नति की दिशा में ले जाने के लिये जो दायित्व व जिम्मेदारी सौंपा गया है उसे मैं पूरी जवाबदारी के साथ पूर्ण करने के लिये समाज के वरिष्ठ जनों से मार्गदर्शन लेकर व युवाओं-मातृशक्तियों के सुझावों के आधार पर तन, मन व धन से प्रयास करूंगा ।