विद्यार्थियों चलायेंगे वाहन तो स्कूल प्रबंधन की होगी भागीदारी होगी सुनिश्चित
1 से 15 अगस्त तक पुन: शुरू होगा विशेष वाहन चेकिंग अभियान
जनवरी से मार्च तक 2343 लायसेंस किये गये निलंबित
भोपाल। गोंडवाना समय।प्रमुख सचिव गृह श्री एस.एन. मिश्रा की अध्यक्षता में मंत्रालय में राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति की बैठक में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा वाहन चलाने के बारे में स्कूल प्रबंधन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। स्कूलों में पालक-शिक्षक बैठक में पालकों को समझाईश दी जाएगी कि नियमानुसार कार्यवाही की जा सकती है। प्रमुख सचिव श्री एस.एन. मिश्रा ने निर्देश दिये कि सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी प्रत्येक बुधवार एवं गुरूवार को लीड एजेंसी कार्यालय में आवश्यक रूप से उपस्थित हों। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के संबंध में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को सड़क सुरक्षा संबंधी आवश्यक कार्यवाही करने को कहा जाएगा। श्री मिश्रा ने ब्लेक स्पॉट पर दुर्घटना के कारणों का परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। प्रमुख सचिव ने बताया कि एक से 15 अगस्त तक पुन: विशेष वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया जाएगा।