मध्यान्ह भोजन में लापरवाही बरतने पर समूह पर कार्यवाही
मण्डला। गोंडवाना समय।जिला पंचायत सीईओ जे. समीर लाकरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम द्वारा प्राथमिक शाला चमरवाही एवं नवीन प्राथमिक शाला रथाटोला (पौंड़ी) में संचालित मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त शालाआें में जय माँ समूह द्वारा 24 जून से 3 जुलाई तक मध्यान्ह भोजन का कार्य बंद रखा गया था। शाला प्रबंधन समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित कर जय माँ समूह को तत्काल मध्यान्ह भोजन के कार्य से हटाया गया एवं वैकल्पिक तौर पर उक्त जिम्मेदारी शाला प्रबंधन समिति को सौंपी गई। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि जय माँ समूह को माह जून एवं जुलाई के मध्यान्ह भोजन की राशि पोर्टल द्वारा जारी की जा चुकी है। उन्होंने समूह को निर्देशित किया कि उक्त अवधि की राशि तत्काल संबंधित शाला के शाला प्रबंधन समिति को भुगतान कर दिये गये निदेर्शों के परिपालन संबंधी प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।