पंचशील नगर में भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
बागमुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी में पौध-रोपण
भोपाल। गोंडवाना समय।मध्य प्रदेश शासन के जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने पंचशील नगर के बुद्ध विहार में भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके साथ ही मंत्री पी सी शर्मा ने कॉलोनी में निर्माण कार्यों और साफ-सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।
वहीं जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने रविवार 21 जुलाई को बागमुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी के दुर्गा मंदिर परिसर में पौध-रोपण किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करने के लिये जरूरी है कि प्रत्येक नागरिक अपने घर, मोहल्ले में पौधा लगाये और पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करे। मंत्री पी सी शर्मा ने भोपाल को हरा-भरा बनाने के लिये लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौध-रोपण का आग्रह किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवाओं, महिलाओं, बच्चों और जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की।