अधिकारी ईमानदारी से पूरा करें कार्य, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी-ओमकार मरकाम
भोपाल। गोंडवाना समय।आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने मंगलवार को मंत्रालय में विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा किया। मंत्री श्री ओमकार मरकाम ने शिक्षण सत्र 2018-19 में विभागीय स्कूलों के परीक्षा परिणामों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने विभागीय छात्रावासों में बिजली, पानी, सफाई आदि व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। मंत्री श्री ओमकार मरकाम ने अधिकारियों से कहा कि जनहित के कार्यों को ईमानदारी से पूरा करें। उन्होंने कहा कि कर्तव्यों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।