पंचायतों की मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का कार्यक्रम स्थगित
भोपाल। गोंडवाना समय।पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण-2019 की प्रक्रिया एवं मतदाता सूची बनाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के त्रि-स्तरीय पंचायतों के परिसीमन के संशोधित कार्यक्रम को देखते हुए मतदाता सूची बनाने का कार्यक्रम स्थगित किया गया है। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्रीमती सुनीता त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि परिसीमन की कार्यवाही 31 जुलाई 2019 तक पूरी होगी। तब तक के लिये मतदाता सूची बनाने का कार्यक्रम स्थगित रहेगा। इस संबंध में सभी कलेक्टर एवं जिला अधिकारी को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।