काले धन पर सभी देशों के बीच सूचना का स्वत: सुगम आदान प्रदान हो-उपराष्ट्रपति
आर्थिक भगोड़ो के शीघ्र प्रत्यार्पण के लिए उपराष्ट्रपति की अपील
उपराष्ट्रपति ने इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउंटेंटस आफ इंडिया के प्लेटिनम जुबिली समारोह को संबोधित करते हुये उपराष्ट्रपति ने चार्टर्ड अकाउंटेंट से उच्च नैतिक मानदंड़ों का पालन करने का आहवान किया, दोषियों को अलग थलग करने की अपील किया ।
नई दिल्ली। गोंडवाना समय।उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु ने आज विश्व समुदाय से अपील की कि वह काले धन पर देशों के बीच सूचना के स्वत: आदान प्रदान को सुगम बनाने तथा आर्थिक भगोड़ों के शीघ्र प्रत्यार्पण को आसान बनाने के लिए, साथ आयें। सोमवार का नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउंटेंटस आफ इंडिया के प्लेटिनम जुबिली समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने देश में कारपोरेट भ्रष्टाचार के संदर्भ में चार्टर्ड अकाउंटेंटों की बढ़ती भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि देश चार्टर्ड अकाउंटेंटों से न केवल भ्रष्टाचार की जांच कर उन्हें रिपोर्ट करने की अपेक्षा रखता है बल्कि भविष्य में भी ऐसे भ्रष्टाचार की रोकथाम के उपाय सुझाने की उम्मीद करता है। उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट समुदाय से अपील की कि वे अपने मध्य से भी भ्रष्ट लोगों को चिन्हित कर अलग-थलग करें और उनके खिलाफ कार्यवाही भी करें। उपराष्ट्रपति ने आशा जताई कि चार्टर्ड अकाउंटेंट इंस्टीट्यूट तथा उसके सदस्य देश की अपेक्षाओं तथा उच्च नैतिक मानदंडों पर खरे उतरेंगे।