आदिवासियोंं के साथ मारपीट की घटना की होगी न्यायायिक जांच
भोपाल। गोंडवाना समय।बुरहानपुर जिले के नेपानगर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत अति-संवेदनशील बदनापुर बीट में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान आदिवासी महिला-पुरूष और वनकर्मियों के बीच कथित मारपीट की घटना के सम्बन्ध में जिला प्रशासन ने 10 जुलाई को मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश दे दिए थे। मजिस्ट्रियल जाँच अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट बुरहानपुर श्री रोमानुस टोप्पो द्वारा की जा रही है। एक माह के भीतर जाँच पूरी करने के निर्देश दिये गये हैं।