सिंचाई बाँध क्षतिग्रस्त होने पर 8 अधिकारी निलंबित
भोपाल। गोंडवाना समय।
जल-संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने उज्जैन और अनूपपुर जिले में सिंचाई बाँध क्षतिग्रस्त होने पर विभाग के 8 अधिकारियों को निर्माण कार्य में प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर निलंबित कर दिया है। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सिंचाई बाँधों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे और बारिश के मौसम में बाँधों की कड़ी सुरक्षा के प्रति सजग रहें।
ये अधिकारी हुये निलंबित
उज्जैन जिले की खाचरौद तहसील में बाचाखेड़ी लघु सिंचाई योजना में निर्मित बाँध क्षतिग्रस्त होने पर प्रभारी कार्यपालन यंत्री व्ही.के. भण्डारी, अनुविभागीय अधिकारी सुनील गिरवाल, उप यंत्री ए.सी. सोलंकी, आर.के. सांखला और जे.पी. मंडरई को निलम्बित किया गया है। अनूपपुर जिले के कोतमा विकासखण्ड में निमार्णाधीन पिपरिया जलाशय के बाँध के क्षतिग्रस्त होने पर कार्यपालन यंत्री ए. के. विनोदिया, प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी ए. के. बवेले और उप यंत्री के.पी. तिवारी को निलम्बित किया गया है।