जनजाति आयोग 22 को सोनभद्र का करेगा दौरा
अनुसूचित जनजाति के दस लोगों की हत्या की घटना की जांच करने के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग 22 जुलाई, 2019 को सोनभद्र का दौरा करेगा
नई दिल्ली। गोंडवाना समय।राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए पता लगा है कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के उम्भा गांव में जमीन के विवाद पर अनुसूचित जनजाति के दस लोगों की हत्या हो गई और कई लोग घायल हुए। घटना की गंभीरता को देखते हुए जनजाति आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और सोनभद्र जिले के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को नोटिस भेजकर आदेश दिया है कि वे इस मामले में सभी तथ्यों और कार्रवाई रिपोर्ट से आयोग को अवगत कराएं। जनजाति आयोग ने घटना स्थल का दौरा करने, मृतकों और घायलों के परिवार वालों से भेंट करने तथा जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करने का भी निर्णय किया है।