मोहम्मद असलम खान हज 2019 के प्रभारी नियुक्त
हज यात्रियों के बेहतर इंतजाम के लिये मीटिंग में हुये शामिल
सिवनी। गोंडवाना समय।हज 2019 में मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी के माध्यम से नागपुर इम्बारकेशन पॉइंट से जाने वाले हज यात्रियों की छोटी-बड़ी समस्यों व्यवस्थाओं के लिए सिवनी के जनाब असलम खान को सदस्य मध्यप्रदेश हज कमेटी प्रभारी नियुक्त किया गया। ये नियुक्ति दाऊद अहमद खान सचिव एवं कार्यपालन अधिकारी मध्य प्रदेश हज कमेटी के द्वारा की गई है ।
गौरतलब हो कि ये पहली नियुक्ति है जिसमे किसी को पूर्णतय: प्रभार दिया गया है। जनाब मोहम्मद असलम खान ने अपनी टीम के अन्य सदस्यों और दाऊद अहमद खान सचिव एवं कार्यपालन अधिकारी मध्य प्रदेश हज कमेटी के साथ नागपुर हज हाउस और एयर पोर्ट का निरीक्षण कर हज यात्रियों के लिए बेहतर से बेहतर इंतजाम के लिए मीटिंग भी किया । जिन हज यात्रियों को सफर के ताल्लुकात से कोई भी परेशानी हो
या मदद चाहते हो तो वे सीधे जनाब मोहम्मद असलम साहब सिवनी से संपर्क कर सकते है।