बैगा बच्चों के बैंक खातों की जानकारी 20 तक उपलब्ध कराने के निर्देश
मण्डला। गोंडवाना समय।विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को गणवेश के साथ स्वेटर, जूते, मोजे आदि का प्रदाय योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 हेतु राशि विद्यार्थियों, पालकों के बैंक खाते में जमा किया जाना है। इस संबंध में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मंडला ने विकासखण्ड के समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल में कक्षा 1 से 12वीं तक अध्ययनरत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के विद्यार्थियों की जानकारी 20 जुलाई तक कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिये हैं। संस्था प्रमुखों से जानकारी के रूप में विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम, कक्षा, आधार नंबर, खाताधारक का नाम, बैंक का आईएफएससी कोर्ड एवं बैंक खाता नंबर खाताधारक के बैंक पासबुक की छायाप्रति मांगी गई है।