Type Here to Get Search Results !

1403 शिक्षक ट्राइबल स्कूलों में प्रतिनियुक्ति पर जायेंगे एन.ओ.सी. जारी

1403 शिक्षक ट्राइबल स्कूलों में प्रतिनियुक्ति पर जायेंगे एन.ओ.सी. जारी

भोपाल। गोंडवाना समय।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदिम-जाति कल्याण विभाग की शालाओं में प्रतिनियुक्ति के लिये 1403 प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी किये गये हैं। आदिम-जाति कल्याण विभाग के पोर्टल  www.tribal.mp.gov.in पर आॅनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। आवेदक MPTAAS  पर ट्रांसफर मॉड्यूल में 'शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्ति पर'' के विकल्प पर क्लिक करेगा। आवेदक द्वारा यूनिक आई.डी., मोबाइल नम्बर तथा ई-मेल दर्ज करने पर आवेदक के मोबाइल नम्बर तथा ई-मेल पर ओटीपी प्राप्त होगा। आवेदक द्वारा ओटीपी दर्ज करने पर अगली स्क्रीन पर आवेदक की सामान्य जानकारी जैसे नाम, पदनाम, विषय, वर्तमान पद-स्थापना एवं जिला आदि की जानकारी प्रदर्शित होगी। तत्पश्चात् आदिम-जाति कल्याण विभाग की शालाओं की जिलेवार जानकारी प्रदर्शित होगी। आवेदक प्रदर्शित शालाओं में से 5 शालाओं का चयन कर सकेगा। आवेदक को विभागीय शालाओं में प्रतिनियुक्ति के लिये आदेश जारी कर पदस्थ किया जायेगा। जिन शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग की अनुमति जारी कर दी गई है, वे तत्काल आदिम-जाति कल्याण विभाग के पोर्टल पर आॅनलाइन आवेदन करें, ताकि उनकी पद-स्थापना आदिम-जाति कल्याण विभाग की शालाओं में की जा सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.