पर्यावरण पर्व पर जानवी नवोदय वेलफेयर ऐशोसियशन लगायेगा 1000 पौधे
सिवनी जिले के अनेक स्थानों पर 6 जुलाई को होगा आयोजन
सिवनी। गोंडवाना समय।जानवी नवोदय वेलफेयर ऐशोसियशन सिवनी के द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय कान्हीवाड़ा के अध्ययनरत पूर्व विद्यार्थियों का संगठन के द्वारा विगत 5 वर्षों से पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य समाजिक गतिविधियों में रचनात्मक कार्य किये जा रहे है। इसी के तहत नवादेय विद्यालय प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से लगभग 3000 हजार से अधिक पौधे लगाये गये है जो आज जीवित अवस्था में है जिसका लाभ अध्ययनरत विद्यार्थियों को शारीरिक स्वास्थ्य के रूप में एवं आसपास के रहवासियों को वर्तमान के साथ साथ भविष्य में मिलेगा ।
नवोदय में लहलहा रहे पेड़ दे रहे शुद्ध हवा
जानवी नवोदय वेलफेयर ऐशोसियशन सिवनी के द्वारा नवोदय विद्यालय के साथ-साथ जिले के अनेक हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में कैरियर काऊंसलिंग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के समस्त विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य में अनेक विषयों के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया है तथा भविष्य में इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों रचनात्मक कार्य किये जाने की कार्ययोजना बनाई गई है । जिसमें सर्वप्रथम नवोदय विद्यालय के कक्षा 12 वीं के उत्तीर्ण ऐसे विद्यार्थी जो सिविल सेवा की तैयारी करना चाहते है एवं उन्हें सिविल सेवा की तैयारी के लिये प्रति वर्ष ऐशोसियएशन के द्वारा 5 विद्यार्थी का चयन कर समस्त सुविधायें मुहैया कराई जावेगी ।मरीजों को कराया स्वास्थ्य परीक्षण तो वृद्धजनों की करी सेवा
जानवी नवोदय वेलफेयर ऐशोसियशन सिवनी के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूर्व विद्यार्थियों जो स्वास्थ्य सेवाएं शासकीय/अर्द्धशासकीय चिकित्सक है उनके द्वारा नवोदय विद्यालय के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक ग्रामों में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है । इस वर्ष भी वृहद रूप में आगामी समय में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा । इसी तरह जानवी नवोदय वेलफेयर ऐशोसियशन सिवनी के द्वारा वृद्धआश्रम सिवनी में समय समय पर भोजन की व्यवस्था हेतु सहयोग किया जाता है ।जामुन, आम, पीपल, नीम, बरगद, आंवला व अन्य पौधे लगायेंगे
जानवी नवोदय वेलफेयर ऐशोसियशन सिवनी के द्वारा पर्यावरण पर्व के रूप में 6 जुलाई 2019 दिन शनिवार को सिवनी जिले के विभिन्न स्थानों में पर पौधारोपण कार्यक्रम के तहत 1000 हजार पौधों में जामुन, आम, गुलमोहर, पीपल, नीम, बरगद, आंवला, अशोक, करंज एवं अन्य पौधे एक साथ एक समय पर पर्यावरण पर्व पर आयोजित कर लगाये जायेंगे । सिवनी जिले में माध्यमिक शाला सुकवाह, शासकीय स्कूल बकोड़ी, शासकीय स्कूल नंदोरा, शासकीय स्कूल आदेगांव, शासकीय स्कूल देवगांव, सरस्वती शिशु मंदिर घंसौर, उत्कृष्ट स्कूल कटँगी, शासकीय स्कूल पाण्डरवानी, शासकीय स्कूल धारना, शासकीय स्कूल करकोटी, शासकीय स्कूल धोबीसर्रा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज, उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी एवं मोक्षधाम लखनादौन में नवोदय विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों में श्री राजेश उईके, मुकेश वासनिक, दुर्गा प्रसाद कटरे, गगन सूर्यवंशी, लाल जी उईके, रानू शिवहरे, मोहित ठाकुर, हेमलता बघेल, संजय इनवाती, संजय पंचेश्वर, नूतन ठाकुर, स्मृति साहू एवं माया देशमुख जानवी पर्यावरण संरक्षण समिति के मार्गदर्शन में पौधारोपण कार्यक्रम किया जायेगा।सीनियर छात्र का संरक्षक के रूप में मिलता है मार्गदर्शन तो पूर्व छात्रों ने किया अपील
वहीं जानवी नवोदय वेलफेयर ऐशोसियशन समिति संरक्षक श्री तारिक खान, राजेश उईके, समीर खान, सूरज भूसारी, देव शाह, राजवीर सिंह सिसोदिया, आलोक अवधिया, नितेश उईके, संतोष पटले, जिज्ञासा ठाकुर, हेमंतमण्डाले, घनश्याम परते, अनामिका बघेल व समिति के अध्यक्ष श्री गनाराम उईके, उपाध्यक्ष स्मृति साहू, देवेन्द्र सोनटके, सचिव मुकेश बिसेन, सह सचिव महेंद्र कांटेवार, कोषाध्यक्ष सतेन्द्र अवधिया और सहकोषाध्यक्ष अजीम शाह लेखा संधारण प्रभारी निथिश पार, आडिटर अनिल पटेल एवं समिति के समस्त सदस्यों द्वारा द्वारा अपील की गई है कि नवोदय विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी जिले में व अन्य स्थानों पर शासकीय सेवा के साथ साथ निजी क्षेत्रों में कार्यरत है उपरोक्त अनुसार स्थलों पर कार्यक्रम दिवस के दिन सम्मिलित होकर पर्यावरण पर्व को सफल बनाने में अपनी सहभागिता अनिवार्य रूप से निभाये ।