नहर के भ्रष्टाचार पर चुप बैठी रही भाजपा, काम बंद तो आंदोलन
नहर की दर्जनों पुल-पुलिया चढ़ गई भ्रष्टाचार की भेंट
सिवनी। गोंडवाना समय।भाजपा की सरकार के कार्यकाल से पेंच व्यपवर्तन योजना के तहत सिवनी जिले के कई गांव में बन रही नहर की कैनाल और पुलिया में जमकर लीपापोती और भ्रष्टाचार हुआ है। इसके बावजूद जिले के भाजपा विधायक, सासंद और जिले के भाजपा पदाधिकारी चुप बैठे रहे। यहां तक की कैग की रिपोर्ट में भी खूलासा हुआ कि तकनीकी गड़बडियां भी जमकर हुई और नहर निर्माण कम्पनी को अनाधिकृत रूप से करोड़ों रुपए का लाभ पहुंचाया गया । इसके बावजूद जिले के भाजपाईयों धृतराष्ट्र बनकर बैठे रहे। सूत्र तो यह भी बताते हैं कि भाजपा विधायकों ने तो भोपाल स्तर से अपने चहेते अधिकारियों की पदस्थापना कराकर नहर का एलाइमेंट तक बदलवा दिया। वहीं कम्पनी में डम्पर लगाकर जमकर कमाई भी की है। अब नहर का काम बंद होने से भाजपाई तिलमिला कर राजनैतिक रोटी सेकने और किसानों को कांग्रेस सरकार के खिलाफ भड़काने आंदोलन करने के लिए सड़क में उतरने वाली है जो जिले के भाजपा विधायकों व भाजपा पदाधिकारियों की कथनी और करनी को बयां कर रही है। हालांकि सिवनी विधायक नहर के घटिया निर्माण कार्य को लेकर विधानसभा में मुद्दा उठाए जाने की बात कर रहे हैं लेकिन जिस तरीके से कांग्रेस सरकार के खिलाफ 10 जून को सड़क में उतरने की तैयारी कर रहे हैंं वेसे पहले क्यों नहीं आए यह सवाल खड़ा हो रहा है।