Type Here to Get Search Results !

नहर के भ्रष्टाचार पर चुप बैठी रही भाजपा, काम बंद तो आंदोलन

नहर के भ्रष्टाचार पर चुप बैठी रही भाजपा, काम बंद तो आंदोलन

नहर की दर्जनों पुल-पुलिया चढ़ गई भ्रष्टाचार की भेंट

सिवनी। गोंडवाना समय। 
भाजपा की सरकार के कार्यकाल से पेंच व्यपवर्तन योजना के तहत सिवनी जिले के कई गांव में बन रही नहर की कैनाल और पुलिया में जमकर लीपापोती और भ्रष्टाचार हुआ है। इसके बावजूद जिले के भाजपा विधायक, सासंद और जिले के भाजपा पदाधिकारी चुप बैठे रहे। यहां तक की कैग की रिपोर्ट में भी खूलासा हुआ कि तकनीकी गड़बडियां भी जमकर हुई और नहर निर्माण कम्पनी को अनाधिकृत रूप से करोड़ों रुपए का लाभ पहुंचाया गया । इसके बावजूद जिले के भाजपाईयों धृतराष्ट्र बनकर बैठे रहे। सूत्र तो यह भी बताते हैं कि भाजपा विधायकों ने तो भोपाल स्तर से अपने चहेते अधिकारियों की पदस्थापना कराकर नहर का एलाइमेंट तक बदलवा दिया। वहीं कम्पनी में डम्पर लगाकर जमकर कमाई भी की है। अब नहर का काम बंद होने से भाजपाई तिलमिला कर राजनैतिक रोटी सेकने और किसानों को कांग्रेस सरकार के खिलाफ भड़काने आंदोलन करने के लिए सड़क में उतरने वाली है जो जिले के भाजपा विधायकों व भाजपा पदाधिकारियों की  कथनी और करनी को बयां कर रही है। हालांकि सिवनी विधायक नहर के घटिया निर्माण कार्य को लेकर विधानसभा में मुद्दा उठाए जाने की बात कर रहे हैं लेकिन जिस तरीके से कांग्रेस सरकार के खिलाफ 10 जून को सड़क में उतरने की तैयारी कर रहे हैंं वेसे पहले क्यों नहीं आए यह सवाल खड़ा हो रहा है।

देखकर भी अनजान बने रहे भाजपाई

पेंच परियोजना की नहर के घटिया निर्माण कार्य को लेकर जिला प्रशासन से जनप्रतिनिधियों तक शिकायतें की गई। समाचार पत्रों में नहर के घटिया निर्माण की सुर्खिया बनी रही। जिसमें गोंडवाना समय ने लगातार एक-डेढ़ साल से घटिया कार्य किए जाने की खबरें प्रकाशित की गई। सीएम हेल्प लाइन से लेकर भोपाल में बैठे जलसंसाधन विभाग के पीएस तक से बातचीत की गई लेकिन किसी के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। जिले के दोनों भाजपा विधायक और दोनों सासंद देखकर भी अनजान बने रहे। विधायकों व भाजपाईयों की अनदेखी की वजह से पेंच परियोजना के अफसर और ठेकेदार मिलकर नहर निर्माण में पलीता में पलीता लगाते रहे।  लखनवाड़ा,लोनिया,नरेला,फुलारा, करैया,कातलबोड़ी सहित गई गांव की पुलिया और नहर की सीसी परत बर्बाद हो गई। बारिश के दौरान नहर के घटिया निर्माण की पोल और खुलकर सामने आ जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.