मुख्यमंत्री कमल नाथ झाबुआ में करेंगे स्कूल चले हम अभियान का शुभारंभ
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे
भोपाल। गोंडवाना समय।मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ 24 जून को झाबुआ जाएँगे। श्री नाथ झाबुआ में 'स्कूल चलें हम' अभियान का शुभारंभ करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री नाथ 24 जून को दोपहर 12 बजे भोपाल से झाबुआ के लिए रवाना होंगे। झाबुआ के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 'स्कूल चलें हम' अभियान का शुभारंभ करेंगे। उसके बाद श्री नाथ मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह कार्यक्रम तथा जय किसान ऋण माफी कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री नाथ विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री शाम को भोपाल लौटेंगे।