डूब प्रभावितों के हितों का संरक्षण होगा-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री से मिला नर्मदा बचाओ आंदोलन का प्रतिनिधि-मंडल
भोपाल। गोंडवाना समय।मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से शुक्रवार को मंत्रालय में नर्मदा बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधि-मंडल ने सुश्री मेधा पाटकर के नेतृत्व में मुलाकात की। इस मौके पर पर्यटन विकास मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल 'हनी' उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रतिनिधि-मंडल से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार डूब प्रभावितों की समस्याओं को लेकर संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि प्रभावितों के हितों का संरक्षण होगा। न्यायोचित माँगों पर सरकार पूरी गंभीरता के साथ विचार करेगी।