सरकारी आवासों पर अवैध कब्जा जमाए बैठे लोगों की बेदखली के लिए बिना विलंब होगी कार्रवाई
सार्वजनिक परिसरों पर अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठे लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई
कैबिनेट ने सार्वजनिक परिसर (अनधिकृत लोगों की बेदखली) संशोधन विधेयक, 2019 को दी मंजूरी
नया विधेयक संसद के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा
नई दिल्ली। गोंडवाना समय।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक परिसरों के सरकारी आवासों पर अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक परिसर (अनधिकृत लोगों की बेदखली) संशोधन विधेयक, 2019 के नाम से एक नया विधेयक पेश करने को मंजूरी दे दी है। संशोधनों से सरकारी आवासों पर अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठे लोगों को बड़ी आसानी एवं तेजी से बेदखल करने में मदद मिलेगी और इस तरह से खाली होने वाले आवास प्रतीक्षा सूची में अपनी बारी का इंतजार कर रहे पात्र लोगों को आवंटन के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। इससे सरकारी आवास की सुविधा पाने की प्रतीक्षा अवधि कम हो जाएगी। नया विधेयक सार्वजनिक परिसर (अनधिकृत लोगों की बेदखली) संशोधन विधेयक, 2017 के स्थान पर लाया गया है। नए विधेयक को संसद के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा।
क्षति प्रभार लगाने में हो जायेंगे समर्थ
नए विधेयक में सार्वजनिक परिसर (अनधिकृत लोगों की बेदखली) अधिनियम, 1971 की धारा 2, धारा 3 और धारा 7 में संशोधन करने की बात कही गई है। इसके लिए धारा 2 में अनुच्छेद (एफबी) से पहले अनुच्छेद (एफए), धारा 3 की धारा 3 ए के नीचे एक नई धारा 3 बी और सार्वजनिक परिसर (अनधिकृत लोगों की बेदखली) अधिनियम, 1971 की धारा 7 के तहत उप-धारा (3) के नीचे एक नई उप-धारा 3 ए जोड़ने की बात कही गई है।प्रस्तावित संशोधनों से संपदा अधिकारी सरकारी आवासों पर अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठे लोगों की बेदखली के लिए बिना विलंब के कार्रवाई करने और मुकदमेबाजी की अवधि के दौरान सरकारी आवास पर कब्जा बनाए रखने के एवज में क्षति प्रभार लगाने में समर्थ हो जाएंगे। इस विधेयक से सरकारी आवासों पर अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठे लोगों को तेजी से बेदखल करना और इसके साथ ही पात्र व्यक्तियों के लिए सरकारी आवासों की उपलब्धता बढ़ाना संभव हो जाएगा।