सप्ताह में दो दिन ग्राम पंचायत मुख्यालय में बैठेंगे पटवारी
डायवर्सन प्रक्रिया को सरल बनाने भू-राजस्व संहिता में किया गया संशोधन
भोपाल। गोंडवाना समय।राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने सोमवार को मंत्रालय में वचन-पत्र की विभागीय समीक्षा बैठक में कहा कि पटवारी सप्ताह में दो दिन ग्राम पंचायत मुख्यालय में अनिवार्य रूप से बैठेंगे। अनुपस्थित पाये जाने वाले पटवारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पटवारी के बैठने का दिन कलेक्टर स्वयं निर्धारित करेंगे। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधित लंबित मामलों में लीज का उपयोग शर्त के अनुरूप नहीं होने पर भूमि वापस लेकर अन्य उपयोगी कार्यों के लिये लीज पर दी जाएगी।