म.प्र. लोक सेवा आयोग में नियुक्ति के लिये समिति गठित
भोपाल। गोंडवाना समय।राज्य शासन ने म.प्र. लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति के लिये समिति का गठन किया है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ इस समिति के अध्यक्ष मनोनीत किये गये है। सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह और गृह मंत्री श्री बाला बच्चन को समिति का सदस्य बनाया गया है। यह समिति आयोग में नियुक्ति के लिये चयन की कार्यवाही करेगी। अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन समिति के मंत्रालयीन कार्य करेंगे ।