महर्षि वाल्मीकि स्मृति पुरस्कार के लिए निर्णायक मण्डल गठित
भोपाल। गोंडवाना समय।महर्षि वाल्मीकि स्मृति पुरस्कार में चयन के लिए निर्णायक मण्डल का गठन किया गया है। अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार वर्ष 2014-15, 2015-16, 2016-17 तथा 2017-18 के चयन के लिए निर्णायक मण्डल तथा जूरी का गठन किया गया है। मंत्री, अनुसूचित जाति कल्याण की अध्यक्षता में गठित निर्णायक मण्डल एवं जूरी में अध्यक्ष, मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग तथा प्रमुख सचिव, अनुसूचित जाति कल्याण सदस्य होंगे। आयुक्त, अनुसूचित जाति कल्याण निर्णायक मण्डल एवं जूरी के सदस्य सचिव होंगे। निर्णायक मण्डल में जबलपुर की सुश्री आशा खरे, कटनी के श्री राकेश जाटव और नरसिंहपुर के श्री अमित चौहान (तिलक) को अशासकीय सदस्य मनोनीत किया गया है।