जनजाति आयोग प्रतिनिधिमण्डल डॉ.पायल ताडवी आत्महत्या प्रकरण में चर्चा एवं समीक्षा करेंगे
जनजाति आयोग महाराष्ट्र में तीन दिवसीय प्रवास में जानेंगे जनजातियों की समस्या
नई दिल्ली। गोंडवाना समय।जनजाति आयोग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री अनुसुईया उइके ने जानकारी देते हुये बताया कि जनजाति आयोग का प्रतिनिधिमण्डल पालघर एवं मुम्बई (महाराष्ट्र) तीन दिवसीय (6 जून से 8 जून 2019 तक) प्रवास कार्यक्रम में रहेंगे । इस प्रवास में श्री एच.के.डामोर, सदस्य, मा.श्रीमती माया इवनाते, सदस्य, श्री आर.के.दुबे, सहायक निदेशक, सुश्री दीपिका खन्ना प्रभारी क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल भी साथ में होगें। प्रवास के तहत दिनॉंक 06 जून 2019 समय 0910 बजे मुम्बई आगमन एवं पालघर के लिये प्रस्थान करेंगे। विश्राम भवन पालघर में आमजनों एवं जनजाति प्रतिनिधियों से भेंट कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुनेगीं। इसके बाद कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जनजाति आमजनों एवं प्रतिनिधियों से प्राप्त लंबित अपीलों में सुनवाई करेंगे । जिसमें अपीलकर्ता सर्वश्री अशोक कुमार, राजू पंधारा, जगन काकाडछा, श्री बाबू रूपजी तुमडा, शंकरराम जी करबत सभी जिला पालघर मिलेंगे इसके बाद रात्रि विश्राम बोरडी डहानु विश्राम भवन में करेंगे ।