Type Here to Get Search Results !

जनजाति आयोग प्रतिनिधिमण्डल डॉ.पायल ताडवी आत्महत्या प्रकरण में चर्चा एवं समीक्षा करेंगे

जनजाति आयोग प्रतिनिधिमण्डल डॉ.पायल ताडवी आत्महत्या प्रकरण में चर्चा एवं समीक्षा करेंगे 

जनजाति आयोग महाराष्ट्र में तीन दिवसीय प्रवास में जानेंगे जनजातियों की समस्या 

नई दिल्ली। गोंडवाना समय। 
जनजाति आयोग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री अनुसुईया उइके ने जानकारी देते हुये बताया कि जनजाति आयोग का प्रतिनिधिमण्डल पालघर एवं मुम्बई (महाराष्ट्र) तीन दिवसीय (6 जून से 8 जून 2019 तक) प्रवास कार्यक्रम में रहेंगे । इस प्रवास में श्री एच.के.डामोर, सदस्य, मा.श्रीमती माया इवनाते, सदस्य, श्री आर.के.दुबे, सहायक निदेशक, सुश्री दीपिका खन्ना प्रभारी क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल भी साथ में होगें। प्रवास के तहत दिनॉंक 06 जून 2019 समय 0910 बजे मुम्बई आगमन एवं पालघर के लिये प्रस्थान करेंगे। विश्राम भवन पालघर में आमजनों एवं जनजाति प्रतिनिधियों से भेंट कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुनेगीं। इसके बाद कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जनजाति आमजनों एवं प्रतिनिधियों से प्राप्त लंबित अपीलों में सुनवाई करेंगे । जिसमें अपीलकर्ता सर्वश्री अशोक कुमार, राजू पंधारा, जगन काकाडछा, श्री बाबू रूपजी तुमडा, शंकरराम जी करबत सभी जिला पालघर मिलेंगे इसके बाद रात्रि विश्राम बोरडी डहानु विश्राम भवन में करेंगे ।

7 जून को ये होंगे कार्यक्रम 

जनजाति आयोग का प्रतिनिधिमण्डल दूसरे दिन दिनॉंक 07 जून 2019 जिला पालघर के जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के ग्रामों कुर्जे, उधवा, सुतेरकर, तहसील तलसारी एवं ग्राम सरानी तहसील डहानु जिला पालघर का भ्रमण कर जनजातियों के लिये क्रियान्वित की जा रही योजनाओं का निरीक्षण करेगीं। इसके बाद संभागीय आयुक्त, कोंकड, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक पालघर एवं पावर ग्रिड कारपोरशन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विश्राम भवन में बैठक एवं चर्चा करेंगे । इसके बाद मुम्बई के लिये प्रस्थान रात्रि विश्राम मुम्बई में करेंगे ।

8 जून को ये होंगे कार्यक्रम 

जनजाति आयोग का प्रतिनिधिमण्डल तीसरे दिन के प्रवार के तहत 08 जून 2019 समय 1015 बजे टोपीवाला नेशनल मेडीकल कालेज एवं बीवायएल नायर चेरिटीबल हास्पिटल मुम्बई के लिये प्रस्थान पुलिस आयुक्त मुम्बई, सचिव एवं निर्देशक स्वास्थ्य विभाग महाराष्ट्र तथा टोपीवाला नेशनल मेडीकल कालेज वं बीवायएल नायर चेरिटीबल हास्पिटल मुम्बई के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डॉ.पायल ताडवी आत्महत्या प्रकरण में चर्चा एवं समीक्षा करेंगे । इसके पश्चात मुम्बई से दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.