छात्राओं के लिये खुशखबरी : महाविद्यालयीन प्रवेश पंजीयन में सभी चरणों में पोर्टल नि:शुल्क
भोपाल। गोंडवाना समय।मध्य प्रदेश में शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों में अध्ययन करने के लिये प्रवेश हेतु पंजीयन कराने वाली छात्राओं के लिये खुशखबरी है कि मध्य प्रदेश सरकार ने अब छात्राओं के लिये यह प्रवेश हेतु पंजीयन शुल्क को नि:शुल्क कर दिया है । हम आपको बता दे कि मध्य राज्य शासन ने मध्य प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में इस शैक्षणिक सत्र में स्नातक तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं में छात्राओं को आॅनलाइन प्रवेश पंजीयन के लिये सभी चरणों में पोर्टल शुल्क से पूर्णत: छूट दी है। छात्राओं को महाविद्यालयों में प्रवेश संबंधी आॅनलाइन पंजीयन के लिये पोर्टल नि:शुल्क उपलब्ध रहेगा। छात्रों के लिये यह शुल्क 50 रुपये प्रति छात्र यथावत रहेगा। छात्राओं के संपूर्ण पोर्टल शुल्क एवं छात्रों के अतिरिक्त पोर्टल शुल्क की एम.पी. आॅनलाइन को प्रतिपूर्ति राज्य शासन द्वारा की जाएगी।