नहर फूटने पर होगी कार्यवाही
भोपाल। गोंडवाना समय।नर्मदा घाटी विकास मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने रानी अवंती बाई सागर परियोजना की नहरों के संधारण के बारे में विभाग से पूरी जानकारी मांगी है। मंत्री ने पिछले पाँच वर्ष में नहरों के संधारण पर हुए व्यय का ब्यौरा और आगामी कार्य-योजना का ब्लू प्रिंट चाहा है। विगत 28 मई को नरसिंहपुर जिले में (बरगी) बांध की नहर फूटने से आस-पास के बड़े क्षेत्र में पानी फैल गया था। त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम की रिपोर्ट पर 2 इंजीनियर को निलंबित किया गया था। मंत्री ने कहा कि परियोजनाओं की नहरों के रख-रखाव पर पूरा ध्यान दिया जाये, जिससे नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुँचे और परियोजना की सिंचाई क्षमता का अधिकतम उपयोग हो सके। मंत्री बघेल ने कहा कि नहर फूटने की स्थिति में उत्तरदायी अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी।