Type Here to Get Search Results !

पेंच टाईगर रिजर्व के आसपास पर्यटन प्रबंधन को रखा जाये ईकोफ्रेंडली

पेंच टाईगर रिजर्व के आसपास पर्यटन प्रबंधन को रखा जाये ईकोफ्रेंडली 

सिवनी। गोंडवाना समय। 
पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी के अंतर्गत कर्माझिरी के रिसर्च भवन में 30 जून दिन रविवार को स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक जबलपुर सम्भाग के आयुक्त श्री राजेश बहुगुणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमें बरघाट विधानसभा के विधायक श्री अर्जुनसिंह काकोड़िया, क्षेत्र संचालक, पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी श्री विक्रम सिंह परिहार, कलेक्टर सिवनी श्री प्रवीण सिंह अड़ाईच, श्री टी.एस. सूलिया वन मण्डलाधिकारी दक्षिण सिवनी सामान्य, श्री एस.एस. उद्दे वन मण्डलाधिकारी पूर्व छिन्दवाड़ा सामान्य, श्री मोन्शी जोसफ क्षेत्रीय प्रबंधक म.प्र. पर्यटन, छिन्दवाड़ा कलेक्टर के प्रतिनिधि सुश्री मेघा शर्मा, वन मण्डलाधिकारी दक्षिण छिन्दवाड़ा सामान्य के प्रतिनिधि उप वन मण्डलाधिकारी श्री रेशम धुर्वे एवं अन्य सम्बंधित सदस्य उपस्थित रहे।

स्थानीय सलाहकार समिति के सदस्य सचिव क्षेत्र संचालक पेंच टाईगर रिजर्व के द्वारा पेंच टाईगर रिजर्व के आसपास के कोर एवं बफर क्षेत्र के पर्यटन के सम्बंध में एक प्रस्तुतीकरण किया। इस प्रस्तुतीकरण में मुख्य रूप से पर्यटन की सम्भावनायें, रिसोर्ट निर्माण एवं अन्य निर्माण के सम्बंध में चर्चा, अवशिष्ट प्रबंधन, भू.जल के अनियंत्रित उपयोग पर नियंत्रण, पानी सीवेज प्रबंधन, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग, पर्यटकों की धारण क्षमता, ग्रीन टेक्नोलोजी के उपयोग, साईनेजेज, रेनी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आदि पर चर्चा की गई। सभी सदस्यों के द्वारा पेंच टाईगर रिजर्व के आसपास पर्यटन प्रबंधन को ईकोफ्रेंडली रखने पर जोर दिया गया। स्थानीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष जबलपुर सम्भाग के आयुक्त श्री राजेश बहुगुणा के द्वारा पर्यटन प्रबंधन से जुड़ी विभिन्न तरह की स्थितियों के लिये सक्षम संस्थानों से तकनीकी सहयोग लेकर निराकरण किया जाना चाहिये।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.