विश्वविद्यालय/महाविद्यालय में खेल निधि का प्रत्येक माह होगा आॅडिट
भोपाल। गोंडवाना समय।विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में खेलों के लिये प्राप्त राशि का उपयोग सुनिश्चित करने के लिये प्रत्येक माह खेल निधि का आॅडिट कराया जायेगा। आयुक्त उच्च शिक्षा श्री राघवेन्द्र सिंह ने सभी शासकीय/अशासकीय विश्वविद्यालयों के कुल सचिव, शासकीय, अनुदान प्राप्त/गैर-अनुदान प्राप्त महाविद्यालय के प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि खेलों के लिये प्राप्त राशि का उपयोग खेलों के अलावा अन्यत्र न किया जाये। उन्होंने कहा कि आॅडिट कराने पर अनियमितता की स्थिति में संबंधित प्राचार्य/कुल सचिव से राशि वसूल की जायेगी।
आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि राशि के उपयोग के बाद शेष राशि को निर्मित कोष में जमा कराया जाये, जिससे विशिष्ट संसाधनों जैसे एस्ट्रोटर्फ, हॉकी/लॉन टेनिस के लिये डेकोटर्फ, स्वीमिंग पूल निर्माण तथा इण्डोर खेलों की दीर्घा के लिये उसका उपयोग किया जा सके। उन्होंने ग्रीष्मकालीन अवकाशों में आवासीय प्रशिक्षण शिविर भी लगाने के निर्देश दिये।