चौबीस घण्टे विद्युत आपूर्ति के लिये समर्पित रहें विद्युत कर्मी-उर्जा मंत्री
राज्य सरकार विद्युत कर्मियों की वाजिब मांगों और समस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर
भोपाल। गोंडवाना समय।ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि प्रदेश में चौबीस घंटे निर्बाध घरेलू बिजली आपूर्ति के लिये विद्युत कर्मी समर्पित भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करे। श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार विद्युत कर्मियों की वाजिब मांगों और समस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर है। रविवार को इंदौर में म.प्र. डिप्लोमाधारी बिजली इंजीनियरों के अधिवेशन को संबोधित करते हुये ऊर्जा मंत्री ने कहा कि तकनीकी एवं मौसमी कारणों से बिजली बंद होती हैं। कभी मैंटेनेंस भी कारण होता है।
इसके अलावा हम चौबीस घंटे बिजली दे रहे हैं। जहाँ समस्याएं आ रही हैं, वहाँ उसका समाधान भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत कर्मियों के रिक्त पदों का चार्ज देकर बिजली कर्मचारियों और अधिकारियों की माँगों का निराकरण किया जाएगा। उर्जा मंत्री ने बताया कि पश्चिम क्षेत्र कंपनी इस तरह की पहल कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अन्य कंपनियों में भी इसे लागू किया जाएगा। उच्च शिक्षा, खेल युवक कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी कार्यक्रम में शामिल हुए।