तीन माह या अधिक कार्य कर चुके अतिथि शिक्षकों को 25 अंक का बोनस
भोपाल। गोंडवाना समय।स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने निर्णय लिया है कि शैक्षणिक सत्र 2018-19 में अतिथि शिक्षक पोर्टल से चयनित एवं तीन माह या इससे अधिक कार्य कर चुके अतिथि शिक्षकों को 25 अंक का बोनस दिया जायेगा। डॉ. चौधरी ने यह निर्णय पूर्व में कार्य कर चुके अतिथि शिक्षकों की माँग पर लिया। इस निर्णय से गत वर्ष कार्य कर चुके लगभग 70 हजार अतिथि शिक्षक लाभान्वित होंगे। शैक्षणिक सत्र 2019-20 में प्रथम चरण में उच्चतर
माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों को रखने की पूर्व वर्ष की व्यवस्था को निरंतर किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में पात्रता अनुसार बोनस अंक देने के बाद विकासखण्ड स्तर पर स्कोर-कार्ड जनरेट होने पर पैनल बनाया जायेगा। पैनल में दर्शित आवेदक संबंधित स्कूल में आवेदन करेंगे और स्कूल के प्राचार्य स्कोर-कार्ड में मेरिट के आधार पर अतिथि शिक्षक रख सकेंगे।