महर्षि विद्या मंदिर सिवनी के विद्यार्थियों ने किया गौरवान्वित
सी.बी.एस.ई. के कक्षा 12 वीं के नतीजे घोषित
सिवनी। गोंडवाना समय।सी.बी.एस.ई. के कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा सत्र 2018-19 के नतीजे घोषित कर दिए हैं । जिसमे महर्षि विद्या मंदिर सिवनी का परीक्षा परिणाम 92.10 प्रतिशत रहा है। इसमें विज्ञान संकाय में 100 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त किया । अर्पित बघेल (पीसीएम) ने 93.00 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान, गेहांश बिसेन (पीसीएम) ने 89.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा याशिका छत्तानी ने 89.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
सभी विद्यार्थियों को महर्षि परिवार के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री आशीष सक्सेना, प्राचार्य श्री अशोक डेहरिया, श्रीमती सुनीता ठाकरे, श्री विशाल गर्गे, श्रीमती अंजलि नेमा, श्री मुकुल पाण्डे, श्रीमती दुर्गा शर्मा, श्री सतीश शुक्ला, श्रीमति श्रीलता देवी, श्री निर्मल जोसफ, श्री मनीष कमलेश, श्री मोहन डेहरिया एवं समस्त स्टाफ ने छात्रों को बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना किया है ।