परासपानी प्रधानमंत्री सड़क योजना की जांच की मांग
सिवनी। गोंडवाना समय।जिला भाजपा के उपाध्यक्ष एवं पत्रकार ओम दुबे ने केवलारी विकासखंड के ग्राम परासपानी में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई जा रही कांक्रीट रोड में अनियमितता की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है। श्री ओम दुबे ने आगे कहा है कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत डोकररांजी से पनवास होते हुए परासपानी जाने वाली सड़क का जो निर्माण कार्य चल रहा है, उसमें ठेकेदार द्वारा भारी अनियमितता की जा रही है। ग्राम परासपानी में घटिया कांक्रीट सड़क में अभी से दरारें आने लगी है। उसी तरह ठेकेदार द्वारा सड़क के किनारे नाली निर्माण भी नहीं किया जा रहा है । जिससे ग्रामवासियों के घरों में बरसाती पानी घुसने की पूरी संभावनायें बनी हुई है। श्री ओम दुबे ने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर ग्रामवासियों की शिकायत का निराकरण करने एवं ठेकेदार द्वारा की जा रही घटिया सड़क निर्माण की जांच की मांग की है।