शाहीद इन्फ्रा से गिट्टी भरकर दौड़ रहे डम्पर रौंद रहे सड़क, किसानों का पटवारी ने जाना दर्द
सिवनी। गोंडवाना समय।पर्यावरण के साथ-साथ किसानों की जमीन को बंजर और ग्रामीणों को हलाकान व जीना मुहाल कर रही डुंगरिया स्थित शाहीद इन्फ्रा ग्रुप की क्रेशर व खदान बंद हो सकती है। गोंडवाना समय की खबर के बाद तहसीलदार प्रभात मिश्रा द्वारा संज्ञान लेते हुए हल्का पटवारी स्वेता साहू को भेजकर जांच कराई गई है। जांच के दौरान डुंगरिया के आदिवासी किसानों ने महिला पटवारी को साफतौर पर बताया है कि उनकी जमीन क्रेशर की डस्ट से बंजर हो रही है और उनकी फसलें नहीं हो रही है। किसानों का दर्द जानने के बाद उसकी हकीकत को जानने के लिए महिला पटवारी उनके खेत का भी जायजा लिया जहां उन्हें खेत में डस्ट की परत अलग ही नजर आई है। गोंडवाना समय से बातचीत करते हुए पटवारी श्रीमति स्वेता साहू ने बताया कि तहसीलदार साहब के निर्देश पर वे जांच करने गई थी। किसानों ने वैसा ही बताया है जैसा अखबारों में छपा हुआ था। क्रेशर से 200 मीटर के किसानों के खेत में डस्ट की परत अलग ही नजर आ रही है प्रकरण बनाकर तहसीलदार साहब को सौंप दिया है।