पक्षियों को प्यास बुझाने जंगल में वृक्षों बांध रहे जलपात्र
गोंड समाज महासभा डिंडौरी ने चलाया अभियान
डिंडौरी। गोंडवाना समय।गोंडवाना साम्राज्य के देवस्थल कार्रवेमट्टा जिला डिंडौरी में गोंड समाज महासभा के अध्यक्ष तिरुमाल धरम सिंह मसराम ने जंगल के पक्षियो की प्यास बुझाने के लिए पेड़ो में जलपात्र बांधकर भीषण गर्मी में चिड़ियों की प्यास बुझाने का बीड़ा उठाया है। देवस्थल करवेमट्टा में भीषण गर्मी के चलते चिड़ियों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता था।
ये जलपात्र देव्स्थल कार्रवेमतट्टा में चिड़ियों की प्यास बुझाने के लिए मददगार साबित होगा। इस अवसर पर गोंड समाज महासभा के कोषाध्यक्ष तिरुमाल हरिशंकर सिंगराम, गोंड समाज महासभा के सचिव तिरुमाल हेमसिंह पट्टा, गोंड समाज महासभा के बजाग ब्लाक अध्यक्ष तिरुमाल दान सिंह मरावी और तिरुमाल सुरेश श्याम ने चिड़ियों को पानी पीने के लिए पेड़ो में जलपात्र बंधे।