अजय सलाम बने जिले के सर्वश्रेष्ठ अभियोजन अधिकारी
सिवनी। गोंडवाना समय।जिला सिवनी में पदस्थ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री अजय कुमार सलाम ने अपने अभियोजन कार्य संचालन करते हुये माह अपैल में न्यायालयीन एव कार्यालयीन कार्य में अधिक मामलों को निराकरण एवं सजाएं कराई है उक्त जानकारी देते हुये श्री मनोज सैयाम मीडिया सेल प्रभारी ने जानकारी देते हुये बताया कि उक्त आधार पर विभाग के ई-वैल्यूवेशन सिस्टम द्वारा जिला सिवनी में सर्वाधिक अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। श्री अजय कुमार सलाम की इस उपलब्धी पर पर अभियोजन कार्यालय सिवनी के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा बधाई प्रेषित की गई है ।